Sarfaraz Alam JDU Bihar

0

FLOP **** (News Rating Point) 23.01.2016
किशनगंज से पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन के बेटे और जदयू के विधायक सरफराज आलम इस सप्ताह छेड़छाड़ के आरोप के चलते चर्चा में आया. उन पर राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री से छेड़खानी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. हालाँकि विधायक ने इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन कर दिया. दरअसल ट्रेन संख्या 12423 नयी दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस एक यात्री दंपती ने आरोप लगाया कि जेडीयू के विधायक सरफराज आलम ने छेड़खानी और बदसलूकी की. दंपती ने विधायक के खिलाफ आरपीएफ में शिकायत दर्ज की. मामले को आरपीएफ ने जीआरपी को सौंप दिया. विधायक के खिलाफ दिल्ली के रहने वाले इंद्रपाल सिंह बेदी की पत्नी ने यह मामला दर्ज कराया है. दंपती के मुताबिक सरफराज आलम ने छेड़छाड़ की. पत्नी ने विधायक पर पति के साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया. कहा तो यहाँ तक गया कि छेड़खानी की घटना के बाद गुस्साये लोगों ने विधायक को पकड़ लिया, जिसके बाद अंगरक्षकों ने उन्हें मुक्त कराया. जबकि सरफराज पूरे घटनाक्रम को नकारते हुए कहा कि घटना पर ट्रेन में कोई और भी तो होगा, वो नहीं थे. उन्होंने इस मामले को साजिश का हिस्सा बताया. कहा कि ये सरकार को बदनाम करने की साजिश है और उन्हें इसलिए निशाने पर लिया जा रहा है क्योंकि वो पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ समन जारी किया. सरफ़राज़ अररिया जिले के जोकीहाट सीट से विधायक चुने गए. वह सन 2000 में पहली बार राजद के टिकट पर विधायक बने थे. 2010 में भी इनकी एक मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=dTtcXk8SsTA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=wB0HjqihfNw” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=vRD9BP26EMg” width=”400″ height=”300″]

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here