Satish Chandra Mishra BSP UP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Satish_Mishra” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 23.04.2016
करीब तीन साल बाद पहली बार चुनिंदा रीजनल चैनल से मुखातिब होने के चलते बसपा के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा चर्चा में आये. चैनल से बातचीत को अखबारों ने प्रमुखता से छापा. उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार पर मायावती शासन में किये गए विकास कार्यों का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है. ई-टीवी के साथ बातचित में सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि लखनऊ मेट्रो की शुरुआत मायावती शासन काल में हुआ था. इसके लिए दो बार डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार को भेजा गया था और इस संबंध में अखबारों में जानकारी भी दी गई थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में अप्रूवल आने में देरी हुई इसी वजह से काम शुरू नहीं हो सका. सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि जुलाई 2011 में लखनऊ मेट्रो से संबंधित डीपीआर केंद्र को भेजा गया था. लेकिन अब अखिएश सरकार मेट्रो का क्रेडिट ले रही है. उन्होंने कहा कि यही हाल आगरा एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ है. दोनों प्रोजेक्ट मायावती के काल में शुरू हुए लेकिन अब समाजवादी पार्टी सरकार इनका नाम बदलकर क्रेडिट ले रही है. उन्होंने कहा कि बलिया से दिल्ली के लिए एक्सप्रेस-वे बनाने की मायावती ने शुरू किया. उनकी सोच थी कि बलिया से महज आठ घंटों में दिल्ली की दूरी तय की जा सके. एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना 2008 में बनीं थी. उन्होंने कहा कि आज 100 करोड़ में एक किलोमीटर सड़क बन रही है. सपा सरकार ने अपने लोगों को ठेका दे रखा है जिन्होंने लूट मचा राखी है. इतना ही नहीं किसानों की जमीन पर औने-पौने दाम में ख़रीदा गया.पार्कों के मुद्दे पर मिश्रा ने कहा कि जिस सबसे बड़े पार्क (जनेश्वर मिश्र) पार्क की बात यह सरकार कर रही है, उसे भी मायावती सरकार में बनाया गया था. लेकिन उस आंबेडकर पार्क का नाम बदल दिया गया. इतना ही नहीं उसमे बहुत पेड़ लगे थे लेकिन अब उन्हें काट दिया गया. प्रदेश में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि आज चारो तरफ अराजकता का माहौल है. कानून व्यवस्था अस्त-व्यस्त और ध्वस्त है. आज हर दिन तीन-चार रेप, गैंगरेप और हत्याएं हो रहीं हैं.  इस अराजकता को देखकर अब लोग मायावती सरकार को याद कर रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी में अंदरूनी सांठगांठ है. दोनों ही पार्टियां साम्प्रदायिकता फैलाती हैं और वोटों का ध्रुवीकरण करती हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here