(News Rating Point) 25.06.2016
फैजाबाद. कुछ ऐसे जांबाज़ हैं, जिनकी वजह से आज हम सांस ले रहे हैं. हम बात कर रहे हैं शहीद सिपाही सत्यप्रकाश की. घटना उत्तर प्रदेश के फैजाबाद की है, जहाँ इनायतनगर के मलेथु बुजुर्ग क्षेत्र में पशु तस्करों ने एक सिपाही को गोली मार दी. सिपाही सत्य प्रकाश को गंभीर हालत में लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता के अनुसार तस्करी कर पशुओं को ले जाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिलने पर सिपाही ने उन्हें घेरा. सिपाही को देखते ही तस्करों ने गोली चला दी, जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया. ट्रामा सेन्टर में उसका आपरेशन किया गया. लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी रही और फिर वह दुनिया से विदा हो गया. सलाम सत्य प्रकाश.