Shabash Mani Shankar Tiwari

0

(News Rating Point) 08.06.2016
लखनऊ की कठौता झील में मंगलवार को एक युवक कूद गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह झील की गहराई में चला गया और डूबने लगा. युवक को डूबता देख एसएसआइ मणिशंकर तिवारी ने झील में छलांग लगा दी और उसे बाहर निकाला. दैनिक जागरण ने पुलिस के के हवाले से लिखा कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है, जो झील में नहाने के लिए उतरा था. लोगों ने जब युवक को झील से बाहर आने को कहा तो वह आत्महत्या की धमकी देने लगा. पुलिस ने युवक से बाहर निकलने को कहा, लेकिन वह नहीं माना. कई प्रलोभन देने के बावजूद जब युवक झील से नहीं निकला तो सीढ़ी लगाकर उसे निकालने की कोशिश की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी बीच युवक झील की गहराई में चला गया था. इसके बाद एसएसआइ चिनहट झील में कूदे और युवक को बाहर निकाला. एसओ चिनहट सुरेश यादव के मुताबिक युवक मूलरूप से बिहार के बक्सर मर्दा गांव निवासी राधामुनि का बेटा मनोज चौधरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here