HIT **** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में सैय्यदा शादाब फातिमा को महिला कल्याण विभाग में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मिला है. गाजीपुर जिले की गंगौली गांव की रहने वाली जहूराबाद, गाजीपुर से विधायक 52 वर्ष की सैयद शादाब फातिमा ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमए व एमफिल की पढ़ाई की है. शादाब फातिमा सबसे पहले वर्ष 2007 में पहली बार विधायक बनी थीं. यह उनकी विधायकी का दूसरा कार्यकाल है. वे कार्य मंत्रणा समिति की सदस्य रहने के अलावा महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की सभापति भी रह चुकी हैं. वे शिया समुदाय से आती हैं. शादाब फातिमा को मंत्री बनाकर सपा ने भले ही एक को इनाम दिया हो लेकिन इस बहाने उसने अपने तीन काम पूरे कर लिए. एक तो मंत्रिपरिषद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर दो करने का श्रेय लिया, साथ ही मुस्लिम भागीदारी बढ़ाने का संदेश भी दिया. इतना ही नहीं, सपा सरकार में पहली बार शिया समुदाय को भी भागीदारी देकर शिया-सुन्नी के बीच संतुलन साधने का काम भी पूरा कर लिया. यह संदेश भी दे दिया कि असल में सपा ही मुस्लिम हितैषी है. अख़बारों ने लिखा कि सपा नेतृत्व ने शादाब के साथ घर के समीकरणों को भी संतुलित रखने के साथ यह संदेश देने की कोशिश की है कि इस घराने में किसी एक की नहीं बल्कि सभी की चलती है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)