FLOP **** (News Rating Point) 21.11.2015
कांग्रेस नेता शकील अहमद इस सप्ताह अपने विवादित ट्वीट की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि शुक्र है छोटा राजन और अनूप चेतिया मुस्लिम नहीं हैं. अगर वो मुस्लिम होते तो मोदी सरकार का अलग ही रवैया होता. शकील अहमद के इस बयान से सियासत गरमा गयी. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार करते हुए कहा है कि शकील अहमद हर चीज में मजहब ढूंढते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है जो हर चीज हर घटना में मजहब देखती है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)