Shankar Singh Vaghela Congress

0

FLOP **** (News Rating Point) 20.06.2015
इस सप्ताह पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता शंकर सिंह वाघेला के खिलाफ 1700 करोड़ के जमीन घोटाले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गांधीनगर में वाघेला के कई ठिकानों पर छापेमारी की. शंकर सिंह वाघेला ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मेरे खिलाफ सीबीआई जांच राजनीतिक बदले की कार्रवाई है.’ सीबीआई ने नेशनल टेक्सटाइल कॉरपोरेशन की मुंबई स्थित जमीन कथित रूप से कौड़‍ियों के मोल पर एक निजी कंपनी को बेचे जाने के मामले में पूर्व कपड़ा मंत्री शंकर सिंह वाघेला और छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें एनटीसी के तत्कालीन सीएमडी भी शामिल हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here