[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Shankhlal_Majhi” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ** (News Rating Point) 25.06.2016
इस सप्ताह उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री शंखलाल मांझी पर एक सिपाही ने गाली-गलौज देने व कार्रवाई कराने की धमकी का आरोप लगाया. भुक्तभोगी सिपाही ने इसकी शिकायत भीटी, अंबेडकरनगर के स्थानीय अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एसपी, मानवाधिकार आयोग व अल्पसंख्यक आयोग से की है. दैनिक जागरण ने लिखा कि पीड़ित सिपाही शौकत अली भीटी में तैनात है. राज्यमंत्री शंखलाल मांझी गत सोमवार को भीटी थाना क्षेत्र के गांव रामपुर गिरंट में तेरहवीं भोज में आए थे. उक्त सिपाही वहीं बगल में रोजा खोलने लगा. इसी बीच किछूटी गांव के एक व्यक्ति ने किसी काम के सिलसिले में उक्त सिपाही की शिकायत मंत्री से कर दी. आरोप है कि मंत्री भड़क गए. सिपाही के अनुसार मंत्री ने उसे सार्वजनिक तौर पर न सिर्फ अपमानित किया बल्कि गाली-गलौज करते हुए उसके नमाज और रोजे में बाधा डाल दी. पीड़ित का कहना है कि थाने लौटने पर सीओ और थानाध्यक्ष को तहरीर दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि दोनों अधिकारी शिकायत मिलने से मुकर रहे हैं. राज्यमंत्री शंखलाल मांझी का कहना है कि उक्त सिपाही के विरुद्ध शपथपत्र सहित जयराम यादव ने शिकायत की है. दर्जनों शिकायतें होने के कारण मैंने उपनिरीक्षक से पूछा था तथा सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एसपी को लिखा है. सिपाही बचाव में मेरे विरुद्ध अनर्गल प्रलाप कर रहा है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)