Shanta Kumar BJP

0

HIT ** (News Rating Point) 26.08.2015
आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए सुझाव पर भाजपा ने तो किनारा कर लिया लेकिन वरिष्ठ नेता और कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद शांता कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है. शांता कुमार ने कहा है कि आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत की ओर से आरक्षण पर दिए सुझाव पर पूरे देश को गंभीरता से विचार करना होगा. शांता ने कहा कि मोहन भागवत के सुझाव पर विचार होना चाहिए. वे भी इस संबंध में चार सुझाव देंगे. उन्होंने कहा कि भागवत ने आरक्षण को पूरी तरह समाप्त करने की बात नहीं की बल्कि इसकी समीक्षा करने की सलाह दी है ताकि आरक्षण का उद्देश्य पूरा हो सके. इस दृष्टि से तो आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट आंखें खोलने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 60 करोड़ लोग केवल एक हजार रुपये महीने पर गुजारा कर रहे हैं. करीब 11 करोड़ लोग भुखमरी की हालत में हैं. अनुसूचित वर्गों में 83 प्रतिशत और जनजाति वर्ग में 87 प्रतिशत लोगों की मासिक आय केवल एक हजार रुपये से कम है. रिपोर्ट के मुताबिक केवल 5 प्रतिशत लोगों को ही आरक्षण का कुछ लाभ हुआ है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here