HIT ** (News Rating Point) 25.07.2015
इस सप्ताह पार्टी अध्यक्ष को चिट्ठी लिखने के चलते भाजपा सांसद शांता कुमार चर्चा में रहे. व्यापम घोटाले पर भाजपा सांसद शांता कुमार ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया. शान्ता कुमार ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कई बातों पर आगाह किया है और साथ ही कई सुझाव भी दिए. उन्होंने पत्र में कहा कि व्यापम घोटाले के आरोप से पार्टी की छवि पर दाग लग रहा है. राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक भाजपा की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठ रही हैं. पार्टी का सिर शर्म से नीचा है. भाजपा का कार्यकर्ता सिर झुकाकर चल रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी एक साल का जश्न मना ही रही है कि अब इन कारनामों से उपलब्धियों को ग्रहण लग रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि पार्टी नई आचार समिति का गठन करे. समिति लोकपाल की तरह काम करे. समिति के पदाधिकारी साफ छवि के होने चाहिए जो ठीक समय पर सत्ता में बैठे नेताओं को गलती बताने का साहस कर सकें. हमारी ही गलती रही कि समय रहते हुए इन मामलों पर पता होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. आलाकमान की नाराजगी की खबरों के बावजूद बाद में शांता कुमार ने कहा है कि मेरे उठाए गए कुछ मुद्दों को कई मंत्रियों का भी समर्थन हासिल है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)