FLOP **** (News Rating Point) 06.08.2016
आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता सोनी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में पार्टी के नरेला से विधायक शरद चौहान चर्चा में रहे. सोनी आत्महत्या मामले में पुलिस ने नरेला से पार्टी विधायक शरद चौहान समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत भेल भेज दिया गया. जॉइंट सीपी (क्राइम ब्रांच) रवींद्र यादव ने बताया कि एमएलए शरद चौहान का करीबी रमेश भारद्वाज महिला पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला गया था. पीड़ित महिला ने पार्टी के सीनियर नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री निवास और ऑफिस पहुंचकर अपनी पीड़ा बताने का प्रयास किया लेकिन उसे न्याय नहीं मिला, जिससे उसे खुदकुशी करने के लिए मजबूर हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक मामले का मास्टरमाइंड विधायक शरद चौहान ही है. शरद और रमेश भारद्वाज के इशारे पर ही सोनी को परेशान और बदनाम किया जाता था.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=9mZUJxp2QwU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Ffuvo3y3UhE” width=”400″ height=”300″]