Sharad Pawar NCP

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 11.04.2015

तम्बाकू से होनेवाले नुक्सान के बारे में बताने और तम्बाकू की पैरवी करनेवाले सांसद का विरोध करने के चलते राकांपा प्रमुख शरद पवार चर्चा में रहे. मीडिया में उनके बयान को खासी जगह दी.

तंबाकू और कैंसर के बीच कोई संबंध नहीं होने वाले बयान के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भाजपा सांसद दिलीप गांधी का जमकर मजाक उड़ाया है. खुद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि तंबाकू खाना सेहत के लिए नुकसानदेह है.
दैनिक जागरण
एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने अहमदनगर से भाजपा सांसद दिलीप गांधी के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि तंबाकू और कैंसर का कोई संबंध नहीं है. पवार खुद एक कैंसर पीड़ित रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘कुछ जनप्रतिनिधि चिकित्सा विशेषज्ञ भी हैं. उनका कहना है कि तंबाकू के कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होते. मैं मेडिकल के पेशे से नहीं हूं. लेकिन मैं इसका भुक्तभोगी हूं. मैं गुटखा खाता था जिसकी वजह से मुझे मुंह का कैंसर हो गया था. मुझे ऑपरेशन कराना पड़ा और मेरे ऊपर व नीचे के दांत हटा दिए गए.’ लेकिन अहमदनगर के ‘ज्ञान’ रखने वाले कुछ जनप्रतिनिधि कहते हैं कि तंबाकू से स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता.
अमर उजाला
“I am not an expert in medical field. I used to consume gutka (flavoured tobacco mix) so I suffered this (oral cancer). I had to undergo operation. My lower and upper teeth had to be removed,” Pawar told reporters at Ahmednagar. “I did that (underwent treatment) in time and that is why I came out of this. But in Ahmednagar, some ‘knowledgeable’ public representatives say this (tobacco) doesn’t have any effect. “It seems these people have a deep knowledge of medical science,” Pawar said.
– The Financial Express
NCP Chief Sharad Pawar, a cancer survivor, on Sunday took potshots at BJP MP Dilip Gandhi’s controversial statement in which he had reportedly supported tobacco chewing.
– The Indian Express
Nationalist Congress Party (NCP) chief Sharad Pawar has criticised Bharatiya Janata Party (BJP) MP Dilip Gandhi for his controversial remarks on consumption of tobacco.
– The Asian Age

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here