Sharad Pawar NCP

0

14.02.2015 (News Rating Point- HIT 1/2*)
कुछ ख़ास चर्चा में नहीं रहे शरद पवार … बालेवाडी में पार्टी कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक ने उन्हें इस बार खबरों में जगह दिलवाई. तमाम अखबारों में इस दौरान शरद पवार के बयान छापे- कि महाराष्ट्र में 15 साल तक रही एनसीपी-कांग्रेस सरकार ने जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की परंतु ये योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच पाई. शरद यादव ने पार्टी नेताओं को आदेश दिया कि वे महाराष्ट्र के गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं का हल करें. उनका यह बयान कि संघ हिन्दू-मुसलामानों में दुश्मनी पैदा करना चाहता है. अखबारों में छापा. डीएनए समेत तमाम अखबारों ने इसे जगह दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here