Sharad Yadav JDU

0

FLOP ** (News Rating Point) 21.03.2015
दक्षिण भारतीय महिलाओं के रूप रंग को लेकर जेडीयू नेता शरद यादव के बयान के चलते खबरों ने इस हफ्ते भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. साथ ही केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी पर टिप्पड़ी और फिर उसके बाद उनका खेद व्यक्त करना चर्चा में बना रहा. अन्य महिला नेताओं ने लगातार शरद को निशाने पर लिया.

दक्षिण भारतीय महिलाओं के रूप रंग को लेकर जेडीयू नेता शरद यादव अपने बयान पर अड़े रहे. उनकी टिप्पणी पर सोमवार को राज्यसभा में एचआरडी मिनिस्टर स्मृति इरानी समेत कई महिला सांसदों ने आपत्ति की. इरानी से नोकझोंक बढ़ने पर यादव ने कहा कि कौन हैं आप, मंत्री रहकर बैठिए और मेरी बात सुनिए. गुरुवार को यादव ने राज्यसभा में कहा था कि दिल्ली गैंगरेप पर डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली लेस्ली उडविन गोरी हैं, इसलिए उन्हें शूट करने की इजाजत मिल गई. साउथ की महिलाएं काली होती हैं, लेकिन उतनी ही खूबसूरत होती हैं, जितनी उनकी बॉडी….
-नवभारत टाइम्स
दक्षिण भारतीय महिलाओं के सांवले रंग और उनकी शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करने वाले जदयू अध्यक्ष शरद यादव सोमवार को नए विवाद में फंस गए. राज्यसभा में उन्होंने मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को यहां तक कह दिया, ‘कौन हैं आप? मंत्री रहकर के बैठिए. मैं जानता हूं आप क्या हैं?’ इतना ही नहीं, अपने पूर्व के बयान पर कायम यादव ने इस मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दे डाली.
– अमर उजाला
Unrepentant over his “sexist“ remark, Sharad Yadav of JD(U) on Monday triggered a fresh furore by seeking to run down HRD minister Smriti Irani through even more controversial comments.Irani attracted the ire of Yadav when she told him not to talk about the complexion of women. Yadav , who once dismissed the demand for women’s reservation as the concern of `par katis’ (shorthaired women), responded by disparaging Irani. “We know about you,“ he said, stunning her and others in the House.

– The Times of India

Under attack for his comment on “saanvli” (dark-complexioned) women, JD(U) leader Sharad Yadav hit back at HRD Minister Smriti Irani in the Rajya Sabha on Monday and told her, “I know what you are”. Yadav refused to apologise for his earlier remark on “saanvli” women.

– The Indian Express

Sharad Yadav must apologise for his remarks on women: Hema Malini
– The Indian Express
जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ सदन में की गई टिप्पणी के लिए राज्यसभा में खेद जताया. उन्होंने कहा कि वह ईरानी का सम्मान करते हैं. पूर्व में जब योग्यता को लेकर उन पर हमले हो रहे थे तो उन्होंने ही उनका सबसे पहले बचाव किया था.
– दैनिक जागरण
I RESPECT SMRITI, SAYS ‘REGRETFUL’ SHARAD
-Indian Express
स्मृति पर टिप्पड़ी के लिए खेद जताया
– हिंदुस्तान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here