[su_button url=”http://www.myneta.info/up2012/candidate.php?candidate_id=1150″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP **** (News Rating Point) 06.02.2016
समाजवादी पार्टी के लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के एमएलए शारदा प्रताप शुक्ला जमीन कब्जे मामले में कोर्ट की कार्रवाई के आदेश के बाद चर्चा में आये. हाई कोर्ट के दखल के बाद समाजवादी पार्टी के सरोजनीनगर क्षेत्र के एमएलए शारदा प्रताप शुक्ला के बंगला बाजार इलाके में अवैध रूप से कब्जा की गई जमीनों पर हुए मंदिर व दुकानों के निर्माण को 11 फरवरी को ढहाया जाएगा. ये जमीनें एलडीए की हैं. यह आदेश जस्टिस एसएस चौहान और जस्टिस आरआर अवस्थी की बेंच ने आरटीआई एक्टिविस्ट बृजभान सिंह यादव की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)