Sharda Pratap Shukla Samajwadi Party UP Lucknow

0

[su_button url=”http://www.myneta.info/up2012/candidate.php?candidate_id=1150″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

FLOP ** (News Rating Point) 14.05.2016
बिसवां के एमएलए रामपाल के बाद अब अवैध निर्माण पर एलडीए ने सरोजनीनगर के सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ला समेत 20 अन्य लोगों पर शिकंजा कसा है. न्यायिक विहित प्राधिकारी ने सुनवाई के बाद 20 अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश जारी किए हैं. इनमें बंगला बाजार में सपा विधायक का अवैध निर्माण भी शामिल है. हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स सहित कई अखबारों ने लिखा है कि आदेश के अनुसार, इन लोगों ने अगर 20 दिन में अवैध निर्माण खुद नहीं गिरवाया तो उसे गिरा दिया जाएगा. एलडीए के न्यायिक विहित प्राधिकारी ने सुनवाई के बाद पिछले 15 दिन में 20 अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक, बंगला बाजार में एलडीए की जमीन पर सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ला का अवैध निर्माण भी ध्वस्त किया जाएगा. ये सभी आदेश एलडीए प्रवर्तन विभाग पहुंच गए हैं. ऐसे में अब प्रवर्तन विभाग अवैध निर्माण करवाने वालों को 25 दिन के भीतर खुद निर्माण तोड़ने का नोटिस जारी करेगा. बंगला बाजार में एलडीए की अर्जित जमीन (गाटा संख्या-250 और 251) पर सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने कब्जा कर दुकानें बनवा रखी हैं. हाई कोर्ट में अवैध निर्माण के केस में एलडीए अफसरों ने दावा किया था कि 11 फरवरी तक यह अवैध निर्माण ढहा दिया जाएगा. इसके लिए 11 फरवरी को एलडीए का दस्ता मौके पर पहुंचा भी था, लेकिन पुलिस न मिलने से अवैध निर्माण नहीं तोड़ा जा सका था. अब तीन महीने बाद फिर इस निर्माण को तोड़ने के न्यायिक विहित प्राधिकारी ने आदेश जारी किए हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here