Shashi Tharoor Congress

0
FLOP ** (News Rating Point) 01.08.2015
शशि थरूर ने इस सप्ताह अपने ट्वीट में याकूब की फांसी को सरकार प्रायोजित आतंकवाद करार दे डाला. बकौल थरूर, ‘इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि मृत्युदंड प्रतिरोधक का काम करता है, तथ्य इसके विपरीत हैं. वास्तव में यह एक तरह का प्रतिशोध है. यह सरकार की नाकामी है.’ हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देने के अंदाज में लिखा कि ‘वह किसी खास मामले की बात नहीं कर रहे. यह तय करना कोर्ट का काम है, सवाल मृत्युदंड के सिद्धांत और इसकी उपयोगिता को लेकर है.’ हालांकि इस पहले ब्रिटिश औपनिवेशवाद पर थरूर के हमले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनका मुरीद हो गया था. आरएसएस के प्रचार सेल विश्व संवाद केंद्र की पत्रिका ‘सशक्त भारत’ के विमेाचन के दौरान संघ पदाधिकारियों ने खुले मन से शशि थरूर की तारीफ की.

​(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here