Shashi Tharoor Congress

0

HIT * (News Rating Point) 08.08.2015
सोनिया गांधी के सामने अपनी व्यथा रखने के चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर चर्चा में रहे. थरूर ने सोनिया गांधी से शिकायत की है कि पार्टी के प्रति उनकी ईमानदार सेवाओं को ‘न ही तवज्जो दी गई और न ही सराहना की गई’ है. उन्होंने पत्र लिख कर कहा, ‘बैठक से मैं निराश और व्यथित हूं. अगर आपने अखबारों में आई खबरें देखी होंगी तो यह साफ होता है कि उन्होंने दुर्भावना के साथ मुझे लक्ष्य किया है. उन्होंने पार्टी में मुझे अलग-थलग प्रदर्शित किया है.’ उल्लेखनीय है कि हाल ही में सोनिया गांधी की फटकार के चलते थरूर की रेटिंग गिरी थी. इसकी वजह थी कि 21 जुलाई को संसद सत्र पर हुई कांग्रेस की नीतिगत बैठक में उन्होंने पार्टी के नजरिये के विरुद्ध बोला था और कथित तौर यह बात उन्होंने खुद ही फैलाई भी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि 21 जुलाई की बैठक के बाद जिन्होंने मीडिया से बातचीत की है, वे उन्हें उलझन में डालने का प्रयास कर रहे हैं और शायद भविष्य की बैठकों में अपने विचार रखने के लिए हतोत्साहित करना चाहते हैं. थरूर के अनुसार, इसके पीछे कोई एजेंडा जरूर है. यह पूछे जाने पर कि क्या वे पार्टी से नाखुश हैं, थरूर ने कहा, ‘मैं फिर से यह कहना चाहूंगा कि कांग्रेस पार्टी में मैं अपनी भूमिका और कार्य से पूरी तरह संतुष्ट हूं.’

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here