HIT 1/2* (News Rating Point) 29.08.2015
भाजपा के विरोधियों के पक्ष में लगातार बयान जारी कर रहे अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा इस सप्ताह भी चर्चा में रहे. उन्होंने फिल्म ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस फिल्म ने बिहार का सही डीएनए दिखाया है. वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि यह सही समय पर बनी फिल्म है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा था कि उनका डीएनए ही गड़बड़ है. मीडिया में ये खबरें भी आयीं कि भाजपा शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ कारवाई का मूड बना रही है. बस बिहार चुनाव का इंतज़ार है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)