Shatrughan Sinha BJP

0

HIT *** (News Rating Point) 14.11.2015
बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से से एकदम किनारे कर दिए गए शत्रुघ्न सिन्हा को भाजपा की करारी हार ने बोलने का मौक़ा दिया और उन्होंने भी जमकर भड़ास निकाली. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर पार्टी उनका इस्तेमाल करती तो नतीजे अलग आते. शत्रुघ्न ने मीडिया से कहा कि वह डींग नहीं हांक रहे हैं बल्कि उनको लगता है कि जब बिहार के लाडले, धरती पुत्र और बिहारी बाबू को जानबूझकर किनारे किया गया तो उनके समर्थकों पर इसका जरूर असर पड़ा. उन्होंने नीतीश और लालू यादव से मुलाकात भी की और ये मुलाक़ात चैनलों की बड़ी खबर बनी. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों से लगता है कि बिहार की जनता ने बिहारी को पसंद किया, बाहरी को नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि वे दीवार पर लिखी इबारत को देख रहे थे, इसलिए पहले से ही अपने लोगों को नकारात्मक प्रचार से बचने का सुझाव दिया था. उन्होंने कहा कि हमारे जो भी लोग चुनाव कार्यों में जुडे़ हुए थे उन्हें उसकी समीक्षा और आत्म निरीक्षण करना चाहिए तथा जिम्मेवारी तय होनी चाहिए. शत्रुघ्न ने कहा कि मैं उस समय से भाजपा में हूं, जब इस दल के मात्र दो सांसद थे और संभवत: यह मेरी आखिरी पार्टी होगी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here