HIT ** (News Rating Point) 09.01.2016
भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा इस सप्ताह अपनी जीवन गाथा ‘एनीथिंग बट खामोश’ के विमोचन के चलते चर्चा में आये. लेकिन ये चर्चा किताब की वजह से ज़्यादा नही हुई बल्कि अंसतुष्ट खेमे की भड़ास निकालने की खबरों की वजह से हुई. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शत्रुघ्न को तीसरी बार राज्यसभा में ने भेजने के लिए माफी मांगी, तो पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा से प्रचार न कराए जाने को पार्टी की हार की वजह बताया. खुद शत्रुघ्न ने भी कहा कि उनका इस्तेमाल न करने का खामियाजा पार्टी ने भुगता. पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा से पूछा गया कि उनको और शत्रुघ्न को बिहार में स्टार प्रचारक क्यों नहीं बनाया गया? यशवंत ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, स्टार तो दूर, प्रचारक भी नहीं बनाया गया. यशवंत ने कहा कि पार्टी में कई लोगों को तीसरी बार भी राज्यसभा में भेजा गया, लेकिन शत्रुघ्न को नहीं भेजा गया. कार्यक्रम में भाजपा के तमाम बड़े नेता तो मौजूद नहीं थे, लेकिन दो केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन और वीके सिंह के साथ निलंबित सांसद कीर्ति आजाद मौजूद थे. पूर्व सांसद अमर सिंह, पत्रकार रजत शर्मा और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=nNQpj_tcr7c” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7KO6FyEoFb8″ width=”400″ height=”300″]