Shayam Narayan Singh Vineet Singh BSP UP Varanasi

0

FLOP ** (News Rating Point) 04.06.2016
वाराणसी में चोलापुर क्षेत्र के मूल निवासी और पूर्व बसपा एमएलसी विनीत सिंह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर फेसबुक पर पोस्ट करने और फिर बुधवार को वाराणसी के रोहनिया थाने में रंगदारी, बलवा व धमकी का मुकदमा दर्ज होने की वजह से चर्चा में आये. एसएसपी आकाश कुलहरि ने इसकी पुष्टि की. विनीत सिंह मिर्जापुर से एमएलसी रह चुके हैं. अवलेशपुर (रोहनिया) निवासी प्रापर्टी डीलर शशिकांत राजभर ने तहरीर दी थी कि अप्रैल महीने में विनीत सिंह अपने असलहाधारी दर्जनभर साथियों के साथ उनके घर पहुंचे और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. इस दौरान उन्होंने भागकर अपनी जान बचायी. घर में उनके नौकर को पीटा गया. कमरे में बैग में रखा एक लाख रुपये वे लोग उठा ले गये और पांच करोड़ नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी. प्रापर्टी डीलर शशिकांत ने घटना के बाद ही थाने में तहरीर दी पर पुलिस ने उस समय कार्रवाई नहीं की. बाद में शशिकांत एसएसपी से मिले. एसएसपी के आदेश पर बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. विनीत सिंह दो दिन पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर फेसबुक पर पोस्ट करने के कारण चर्चा में आए थे. विनीत पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. विनीत की पत्नी इस समय मिर्जापुर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here