Sheila Dixit Congress

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 18.04.2015

राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने पर सवाल करने की वजह से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित इस सप्ताह चर्चा में रहीं. उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व की क्षमताओं पर संदेह है और सोनिया गांधी को इस पद पर बने रहना चाहिए.

एक तरफ जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लौटने और उनके हाथों पार्टी की कमान सौंपने की चर्चा चल रही है, वहीं दूसरी ओर पार्टी में ही राहुल के लीडरशिप पर फिर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. पहले पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और अब दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राहुल की दावेदारी पर सवाल उठाया है. मंगलवार को शीला दीक्षित ने कांग्रेस की कमान सोनिया के हाथों में रहने की वकालत की. दरअसल पार्टी के तमाम सीनियर नेताओं की ओर से राहुल के हाथों कमान सौंपने को लेकर कहीं न कहीं हिचक बाकी है. कांग्रेस में लीडरशिप को लेकर बीच बीच में दो खेमे सिर उठाते दिखाई देते हैं. ये खेमे सीनियर व युवा नेताओं के हैं.
नवभारत टाइम्स
After former Delhi chief minister Sheila Dikshit was quoted expressing “skepticism” over Rahul Gandhi’s elevation as party president, Dikshit clarified and said that she had been “misquoted”. In an interview to PTI, Dikshit said “I will not be able to give any idea what will happen or what will not happen. He (Rahul) could succeed. There is another point we must understand that the overpowering and very successful leadership of Mrs Sonia Gandhi is there. So there is a comfort feeling with her.”
– The Indian Express
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पार्टी कमान संभाले रखने की बात कही है. इन दोनों नेताओं के बयान तब आए हैं जब राजनीतिक हलकों में राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. कई विश्लेषकों ने इसे राहुल के लीडरशिप स्टाइल के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की असहजता के रूप में देखा है.
बीबीसी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मैंनें उस इंटरव्यू में राहुल गांधी का नाम ही नहीं लिया.’ उन्होंने बताया कि उन्होंने पीटीआई से इसमें जरूरी सुधारने को कहा है. इससे पहले शीला दीक्षित ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं यह तो नहीं बता पाउंगी कि क्या होगा या क्या नहीं होगा. राहुल का कद बढ़ सकता है. हमें एक और बात समझनी चाहिए कि सोनिया गांधी का नियंत्रण और बहुत सफल नेतृत्व रहा है. इसलिए उनके साथ एक सहज भाव है.’
एनडीटीवी
कांग्रेस में राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने पर सवाल खडा करने वालों में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल हो गयी हैं और उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व की क्षमताओं पर संदेह है और सोनिया गांधी को इस पद पर बने रहना चाहिए.
प्रभात खबर
Former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit on Tuesday said there was “scepticism” over Rahul Gandhi’s leadership qualities and pitched for continuance of Sonia Gandhi at the helm.
– The Hindu
In an explosive comment which is bound to create ripples in national politics, especially Congress politics, senior leader of the party and three time Delhi chief minister, Sheila Dikshit, has questioned Rahul Gandhi’s leadership qualities.
– The Times of India
Sheila Dikshit has claimed to be misquoted in a recent interview where she allegedly questioned Rahul Gandhi’s leadership abilities.
– Huffington Post
Even when speculation continues over Congress Vice President Rahul Gandhi’s return, ex Delhi CM Sheila Dikshit has dropped a bombshell. In an interview to PTI, Dikshit said that there are question marks over Rahul Gandhi’s leadership quality.
– Daily News & Analysis

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here