FLOP ***** (News Rating Point) 31.10.2015
कपडा उद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त होनी की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. अखबारों ने लिखा कि लोकसभा चुनाव में इनके क्षेत्र रसूलाबाद में सपा को उम्मीद के मुताबिक़ वोट नहीं मिले. यह सीट कन्नौज संसदीय क्षेत्र में आती है. यह उनकी कुर्सी छिनने की मुख्य वजह मानी जा रही है. कार्यकर्ताओं ने बेरिया के असहयोग की शिकायत नेतृत्व से की थी. यह खबरें भी आयीं कि एक बसपा नेता ने सूचना के अधिकार के तहत बेरिया के खिलाफ दस्तावेज हासिल किये हैं, जो कि बेरिया के लिए तो मुसीबत बनेंगे ही सरकार छवि के लिए भी नुकसानदेह हो सकते थे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)