Shiv Singh Bhont BJP Rajasthan Bharatpur

0

HIT ***** (News Rating Point) 12.03.2016
करोड़पति और भरतपुर के मेयर शिव सिंह भौंट इस सप्ताह हाईस्कूल की परीक्षा देने की वजह से सुर्ख़ियों में रहे. ऐसे समय में जब लोग अलग-अलग वजहों से पढ़ाई से दूर हो रहे हों, ठीक उसी समय भरतपुर के 59 वर्षीय मेयर शिव सिंह ने पूरी दुनिया के समक्ष अद्भुत नजीर पेश की. वह इस साल दसवीं की परीक्षा में बतौर छात्र शामिल हुए. मेयर शिव सिंह जब पहले-पहल परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे तो वहां के छात्रों और व्यवस्थापकों में हड़कंप मच गया. लेकिन जब वे बतौर छात्र उनकी निर्धारित सीट पर बैठे तो सबको मामला समझ में आ गया.परीक्षा ले रहे अध्यापक भी उन्हें देख हैरान थे क्योंकि उनके केन्द्र पर परीक्षा देने की किसी को कोई खबर नहीं थी, बाद में मालूम होने पर यहां ड्यूटी पर तैनात शिक्षक व केन्द्रावीक्षक भी अचरज में पड़ गए, लेकिन उनके जज्बे को भी सलाम किया. करोड़पति महापौर शिव सिंह अपनी लाल बत्ती लगी लग्जरी गाड़ी में परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रूपवास में सुबह 8.25 पर पहुंचे. एकाएक तो सब लोग यह समझ बैठे कि वे व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे हैं लेकिन जब वीक्षक को हकीकत पता चली तो सब अचरज में थे. नियमानुसार नोडल अधिकारी शिशुपाल सिंह राजावत ने उनकी तलाशी ली और प्रवेश पत्र जांचने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया. जांच के दौरान उनके जूते व मौजे बाहर उतरवा लिए गए. महापौर शिव सिंह ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा देने के पीछे कारण का जिक्र करते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि सरकार द्वारा चुनाव लडऩे के लिए शिक्षा की अनिवार्यता लागू के चलते वे अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखना चाहते हैं. अब तक आठवीं पास महापौर आगे स्नातक तक की पढ़ाई करने की इच्छा रखते हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=z0hjs4RIrWs” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here