Shivraj Singh Chouhan BJP

0
HIT **** (News Ratin​​g Point) 22.08.2015
व्यापम घोटाले और उससे जुड़ी करीब 49 मौतों के चलते सियासी मुश्किलों का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस सप्ताह नगर निकाय चुनावों के नतीजों ने फ्लॉप से हिट रेटिंग की ओर अग्रसर किया. इस रविवार को आए नतीजों में भाजपा ने दस में से आठ निकायों पर कामयाबी हासिल की. वहीं, कांग्रेस को सिर्फ राजगढ़ संसदीय क्षेत्र की सारंगपुर नगरपालिका से संतोष करना पड़ा. अखबारों ने लिखा कि यदि कांग्रेस बेहतर नतीजे ले आती, तो वह इसे व्यापम घोटाले से जोड़कर मुख्यमंत्री की दिक्कतें और बढ़ाने का काम करती और शिवराज के इस्तीफे की मांग तेज होती.
​(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here