(News Rating Point) 09.04.2016
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज एक व्यक्ति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता उछाल दिया. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 15 अप्रैल से दिल्ली में फिर से शुरू हो रही ऑड-ईवन योजना को लेकर बुलाई गई थी. ये योजना 30 अप्रैल तक चलेगी. केजरीवाल इस योजना की जानकारी दे रहे थे. उनके साथ दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे. जूता उछालने वाले व्यक्ति का संबंध ‘आम आदमी सेना’ नाम की संस्था से बताया गया है.
[su_button url=”http://www.bbc.com/hindi/india/2016/04/160409_shoe_hurled_in_kejriwal_pc_dum” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Details[/su_button]