एनआरपी डेस्क।
महाकुंभ नगर। रामलला की चौखट से हो ओकृष्ण जन्मभूमि आंदोलन का श्रीगणेश होगा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए देश के साथ ही विदेशों में भी आंदोलन को पहुंचाया जाएगा। इसके लिए महाकुंभ की धरती पर महासंवाद की नीव रखी गई है। भगवान राम की नगरी से महासंवाद की शुरूआत करके इसे पूरे देश के शहर और गांव-गांव तक ले जाने की योजना है। इसके साथ ही आंदोलन को धार देने के लिए विश्वभर के विधि विशेषज्ञ, संत और विचारकों की 51 सदस्यीय समिति तैयार कही जा रही है। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि की मंदिर के लिए राममंदिर आंदोलन से जुड़े पुरनियों से भी संपर्क किया जा रहा है।
इसकी समिति में साधु-संत, सेवानिवृत्त जज, शिक्षाविद, आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के सदस्य भी आंदोलन समिति में रहेंगे। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष रिटायर्ड अधिकारी, वास्तुशास्त्री, महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महाकुंभ में महासंवाद को नींव रखी जा चुकी है। जन-जन में चेतना जगाने के लिए शहर से गांव तक, महासंवाद होगा। इसकी शुरूआत अयोध्या में भगवान राम का आशीर्वाद लेकर होगी।