Shriram Sonkar BJP UP Mau

0

FLOP **** (News Rating Point) 01.07.2016
मऊ से भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर अपनी सत्ता की हनक दिखने की वजह से चर्चा में रहे. पिछले महीने विधायक ने मामूली कहासुनी के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ ड्यूटी कर रहे होमगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं, विधायक के गुर्गों ने सिपाही पर रायफल भी तान दी. श्रीराम सोनकर हजरतगंज इलाके स्थित बापू भवन चौराहे पहुंचे थे. विधायक की गाड़ी रॉंग साइड की ओर जाने लगी. तभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेमशंकर शाही ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. उन्होंने मेट्रो कार्य का हवाला देते हुए दूसरे रास्ते से जाने को कहा. फिर क्या था, विधायक जी को एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की यह बात इतनी नागवार गुजरी कि वह बीच सड़क पर इंस्पेक्टर से उलझ पड़े. विधायक श्रीराम उन्हें 1991 से विधायक होने का हवाला देते हुए अपने रूतबे के बारे में बताने लगे. विधायक ने कहा, ‘क्या मैं 3 मिनट के रास्ते के लिए 3 किलोमीटर घूमकर जाऊंगा.’ ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेमशंकर ने इस मामले की रिकॉर्डिंग की बात कही. विधायक ने तैश में आकर प्रेमशंकर के साथ ड्यूटी कर रहे होमगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं विधायक के गुर्गों ने प्रेमशंकर पर रायफल तान दी. ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर अपने रूतबे को भारी पड़ता देखने के बाद विधायक श्रीराम रॉंग साइड से ही आगे बढ़ गए. ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेमशंकर ने बताया कि विधायक की गाड़ी में हूटर लगा हुआ था और शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग किया गया था. यह सरासर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here