Siricilla Rajaiah Congress Telangana

0

FLOP ***** (News Rating Point) 07.11.2015
तेलंगाना के वारांगल स्थित निवास पर बहू एस सारिका और तीन पोते की जलकर मौत मामले में बृहस्पतिवार रात पूर्व कांग्रेसी सांसद सिरसिला राजैया, उनकी पत्नी माधवी और बेटे अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को राजैया के बेटे अनिल की पत्नी एस सारिका, पोते सात वर्षीय अभिनव, तीन वर्षीय अयान और श्रीयान (जुड़वा भाई) के आग में झुलसे शव बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस ने राजैया, उनकी पत्नी और बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. सारिका और अनिल ने लव मैरिज किया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here