[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Smriti_Irani” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP **** (News Rating Point) 23.01.2016
हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी का के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी निशाने पर आ गयी. सोमवार दोपहर में सीपीएम से जुड़े छात्र संगठन एसएफआई के छात्रों ने शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी के घर के बाहर विरोध- प्रदर्शन किया. इसके बाद मंगलवार को भी स्मृति ईरानी के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन हुआ. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने भी इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया. दरअसल रोहित वेमुला को हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल से निकाल दिया था, इसके बाद रोहित ने रविवार को खुदकुशी कर ली थी. रोहित वेमुला आंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन से जुड़े थे. बंडारू दत्तात्रेय ने इस संगठन को राष्ट्रविरोधी बताते हुए कार्रवाई लिए शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को चिट्ठी लिखी थी. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया था. हॉस्टल से निकाले गए सभी छात्र अम्बेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के थे. इन्हीं में से एक छात्र रोहित वेमुला ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी थी. दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत मुंबई हमले के दोषी याकूब मेमन की फांसी के दौरान हुई जब सीपीएम से जुड़े छात्र संगठन एसएफआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया था. उस समय एवीबीपी के छात्र संगठन से जुडे एक छात्र ने ट्विटर पर अपना विरोध जाताया था. इसके बाद कुछ दलित छात्रों पर आरोप लगा कि उन्होंने विरोध के दौरान एक छात्र को पीटा, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई थी. छात्र की मौत के बाद ट्विटर पर #SackSmritiIrani टॉप ट्रेंडिंग में पहुँच गया था. बाद में स्मृति ने कहा कि उनके विभाग ने विश्वविद्यालय से जो पत्र-व्यवहार किया, वह नियमानुसार था. लेकिन उनके बयान की भी विपक्ष ने धज्जियां उड़ाईं और झूठ बताया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=rY614LRUlWY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=qsU7MKy-iNI” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=_dp64s3E7vQ” width=”400″ height=”300″]