Smriti Irani BJP

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Smriti_Irani” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

HIT **** (News Rating Point) 27.02.2016
यूं तो मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की औपचारिक शिक्षा को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं और मजाक भी बनते रहे हैं. लेकिन बुधवार को लोकसभा में अपनी वाक कला से उन्होंने यह सुनिश्चित कर लिया कि कोई उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकता. लोग या तो उनके प्रशंसक होंगे या आलोचक. लोकसभा में उनके भाषण को उनके आलोचक जहां ‘ड्रामा’ करार देने से नहीं चूके, वहीं ऋषि कपूर जैसे विख्यात सिने स्टार ने उन्हें ‘फीमेल अमिताभ’ करार दे दिया तो परेश रावल ने ‘सुनामी’. जबकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके भाषण पर ट्वीट किया और कहा- सत्यमेव जयते. उनका भाषण इतना जबरदस्त चर्चा में आया कि भाषण के कुछ देर बाद ही उसका वीडियो वायरल हो गया. दरअसल भाजपा ने बुधवार की रणनीति पहले ही बना ली थी. उसी रणनीति के तहत स्मृति सुबह से ही पूरी तरह तैयार थीं. सुबह राज्यसभा में उन्होंने बसपा मुखिया मायावती को आक्रामकता के साथ जवाब दिया तो दोपहर बाद लोकसभा में लगभग एक घंटे के भाषण में कांग्रेस समेत दूसरे दलों को तथ्यों की धार से तार-तार कर दिया. उनके तेवर, उनकी भाव-भंगिमा, लहजा सब कुछ ऐसा था कि विपक्ष तिलमिला जाए और अन्य चुप्पी साधकर उन्हें बस देखता-सुनता रह जाए. सदन में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाषण को सदन और देश के लिए ‘आई ओपनर’ करार दिया. राज्यसभा में भी उनका मायावती से टकराव चर्चा का विषय बना. अपने 48 मिनट के भाषण में उन्होंने कभी आक्रोशित होकर तो कभी भावुक होकर जवाब दिए, जिसकी सबने सराहना की, लेकिन सवाल उठे कि क्या उन्होंने जो तथ्य सदन में पेश किए, वो गलत हैं? क्योंकि स्मृति ने कहा था कि रोहित के शव के पास किसी डॉक्टर को जाने की इजाजत नहीं दी गई बल्कि उसको राजनीति करने के लिए इस्तेमाल किया गया. लेकिन दूसरी तरफ हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ड्यूटी पर तैनात मेडिकल इग्जामिनर और चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजश्री ने बताया, ‘उनका शरीर ठंडा पड़ा था और अकड़ गया था. मैं जानती थी कि उसकी मौत हो चुकी है लेकिन फिर भी मैंने अपना काम किया. उसकी नब्ज नहीं चल रही थी.’ इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर मायावती ने हमला बोला और कहा कि वो मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं, क्या मंत्री अपना वादा निभाएंगी? जबकि महिषासुर वाले बयान पर भी स्मृति घिरीं. महिषासुर शहादत दिवस के आयोजकों ने दावा किया है कि स्मृति ईरानी ने सदन में जो पर्चा पढ़ा, वह उनका लिखा हुआ नहीं है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Pz04kP4Oj2E” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=LOuYrYJEfYQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=CXkeIavaE-k” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=MEkC7u01sn8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=J2jdExaHgQk” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=rsFfIsYr0-w” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=B3ctIZjvxBY” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here