Smriti Irani BJP

0
HIT 1/2* (News Rating Point) 30.05.2015
एबीपी न्यूज़ ने मोदी सरकार के खराब प्रदर्शन करनेवाले मंत्रियों की एक लिस्ट तैयार की​, जिसमें एक नाम था ​स्मृति ईरानी का. ​खऱाब प्रदर्शन वाले पांच मंत्रियों की लिस्ट में आखिरी नंबर है स्मृति ईरानी. ​​​एबीपी न्यूज़ ने कहा कि ​मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को एक्सपर्ट्स के पैनल ने फेल घोषित किया. स्मृति को दस में से 4.4 नंबर मिले. स्मृति को सबसे ज्यादा 7 अंक वरिष्ठ पत्रकार जयंत घोषाल ने दिए जबकि सबसे कम 2 अंक ओम थानवी ने दिए. स्मृति ईरानी ने दावे बड़े बड़े किए थे लेकिन उनके साथ विवाद ज्यादा जुड़े. स्मृति पर खुद की डिग्री को लेकर तो विवाद उठा ही साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी का पाठ्यक्रम विवाद, आईआईटी विवाद स्मृति के कार्यकाल में हुआ. इसके अलावा स्मृति अपने अमेठी दौरे और प्रियंका गांधी के साथ वाक युद्ध के चलते चर्चा में रहीं. अमेठी के लोगों की दीदी बनी बनी नज़र आयीं स्मृति ईरानी. उन्होंने लगातार राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भगवा रंग चटक करने की कोशिश की है. इतना ही नहीं आपदा की मार से बेजार अन्नदाताओं की दुखती नब्ज पर हाथ रख उन्होंने खाद की रैक भेज सियासी बढ़त हासिल करने की कोशिश की. स्मृति की अमेठी यात्रा का असर पड़ोस की सीट रायबरेली पर भी पड़ता नज़र आया. उन्होंने प्रियंका के अलावा राहुल गांधी पर भी हमला बोला. साथ ही स्मृति आइआइटी प्रकरण के चलते भी विवादों में आयीं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here