HIT * (News Rating Point) 29.08.2015
इस सप्ताह भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला. स्मृति ने रविवार को अमेठी में राहुल पर किसानों की 65 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 1980 में सम्राट साइकिल फैक्ट्री के नाम पर कौहार में अधिगृहीत इस जमीन पर न तो कारखाना लगा, न ही किसी को रोजगार मिला. अब उस जमीन को 24 फरवरी, 2015 को राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट ने खरीद लिया है. राहुल के दौरे के तीन दिन बाद ही रविवार को अमेठी पहुंचीं स्मृति पूरी तरह हमलावर नजर आईं. स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 25 हजार महिलाओं की बीमा का एक वर्ष का प्रीमियम भरने अमेठी पहुंची थीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राहुल भूमि अधिग्रहण बिल को किसान विरोधी बताकर सदन का बहिष्कार करते हैं, पर खुद अमेठी में किसानों की जमीन हड़पने से गुरेज नहीं करते.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)