FLOP ** (News Rating Point) 06.06.2015
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपनी डिग्रियों को लेकर इस सप्ताह भी चर्चा में रहीं. उनके खिलाफ चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने के मामले में दर्ज एक निजी शिकायत पर विचार करने के लिए एक अदालत ने 24 जून की तारीख तय की है. यह मामला महानगर दंडाधिकारी आकाश जैन के समक्ष सोमवार को सूचीबद्ध था, जिस पर उन्हें विचार करना था कि यह विचारणीय है या नहीं. अहमर खान ने अप्रैल में ईरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि मंत्री ने हलफनामे में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी थी. इसके अलावा स्मृति कई चैनलों पर इंटरव्यू में भी दिखीं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)