Smriti Irani BJP

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 21.03.2015
शरद यादव की स्मृति इरानी पर टिप्पड़ी और उसके बाद खेद, आईआईटी बॉम्बे के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष अनिल काकोदकर का विवाद, एनडीएमसी के बिजली-पानी का बिल न चुकाने की खबरों में स्मृति इरानी बनी रहीं तो विश्व आर्थिक मंच स्मृति ईरानी को यंग ग्लोबल लीडर में नामित किये जाने की वजह से भी स्मृति की चर्चा हुई.

विश्व आर्थिक मंच ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को मंगलवार को ‘यंग ग्लोबल लीडर’ (वैश्विक युवा नेता) के रूप में नामित किया है. ईरानी के संदर्भ में मंच की ओर से कहा गया कि वह एक फास्ट फूड रेस्तरां में पोंछा लगाने से उठकर भारत के शीर्ष राजनेताओं में शुमार हो गईं. इससे पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सहित कई मशहूर हस्तियां इसके लिए नामित हो चुकी हैं. 2015 के लिए विश्व के 187 लोगों की सूची में भारत से ईरानी सहित 10 लोग नामित किए गए हैं. इनमें असम के मुख्यमंत्री के पुत्र सांसद गौरव गोगोई भी शामिल हैं.
अमर उजाला
Union HRD Minister Smriti Irani was named Young Global Leader from India by the World Economic Forum (WEF), which said she “rose from sweeping floors in a fast food restaurant to become a top politician in India”.
– Daily News & Analysis
संसद में जदयू अध्यक्ष शरद यादव द्वारा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मंगलवार को बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. भाजपा के एक सदस्य ने जहां कुर्सी उछाल दी, तो दूसरे ने मेज पटक डाली. भोजनावकाश के बाद विभागीय बजट पर चर्चा के दौरान राजद के विधायक अख्तरुल इमान शाहीन ने केन्द्रीय मंत्री पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की. इससे विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव समेत भाजपा सदस्य एकदम उखड़ गए. सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए, उस समय अध्यक्ष की कुर्सी पर पीठासीन सदस्य हरिनारायण सिंह बैठक हुए थे.
अमर उजाला
On the day The Indian Express reported that nuclear scientist Anil Kakodkar had resigned as chairman of the Board of Governors of the Indian Institute of Technology (IIT), Bombay, following a “disagreement” over the selection of an IIT director, the Ministry of Human Resource Development (HRD) reached out to him, saying his resignation had not been accepted and it was “glad” he had agreed to withdraw his resignation.
– The Indian Express
I RESPECT SMRITI, SAYS ‘REGRETFUL’ SHARAD
– The Indian Express
स्मृति पर टिप्पड़ी के लिए खेद जताया
हिंदुस्तान
जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ सदन में की गई टिप्पणी के लिए राज्यसभा में खेद जताया. उन्होंने कहा कि वह ईरानी का सम्मान करते हैं. पूर्व में जब योग्यता को लेकर उन पर हमले हो रहे थे तो उन्होंने ही उनका सबसे पहले बचाव किया था.
दैनिक जागरण
फिर विवादों में घिरीं स्मृति इरानी- काकोदकर का इस्तीफा- केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी के नाम एक और विवाद जुड़ गया है. आईआईटी बॉम्बे के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष अनिल काकोदकर ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि स्मृति इरानी का दावा है कि काकोदकर से कोई विवाद नहीं है और वो अपने पद पर मई तक बने रहेंगे. एक इंग्लिश डेली की खबर के मुताबिक जाने-माने परमाणु वैज्ञानिक काकोदकर ने सरकारी दखलअंदाजी के चलते पद छोड़ा है.
नवभारत टाइम्स
The HRD Ministry was hit by yet another controversy with chairman of IIT Bombay’s board of governors and nuclear scientist Anil Kakodkar resigning apparently due to differences with the Ministry over selection of some IIT directors.
– Mid-day
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच डी देवेगौड़ा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नजमा हेपतुल्ला और राम विलास पासवान उन 300 से अधिक सांसदों में शामिल हैं जो बिजली पानी के बिल बकाया रहने को लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उल्लंघनकर्ताओं की सूची में शामिल हैं।
पंजाब केसरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here