FLOP **** (News Rating Point) 08.08.2015
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती नए विवाद में घिर गए हैं. सोमवार को दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के विषय पर चर्चा के लिए बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान दिए गए बयान पर भारती की काफी आलोचनाएं हो रही हैं. यहां तक कि उनकी पत्नी ने भी उनके इस बयान पर आपत्ति जताई है. हालांकि सोमनाथ ने माफी मांगने के बजाय अपने बयान पर सफाई जरूर दी, लेकिन विपक्ष के नेता इससे संतुष्ट नहीं हैं. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने इस बयान पर संज्ञान लेते हुए इसे सदन की कार्यवाही से हटाने का फैसला किया है. सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान सोमनाथ भारती ने महिला सुरक्षा के मसले पर बोलते हुए कहा कि अगर दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के हवाले कर दिया जाए, तो दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा इतनी मजबूत हो जाएगी कि गहनों से लदी सुंदर से सुंदर महिला भी रात को 12 बजे बेखौफ होकर बाहर सड़कों पर अकेली निकल सकेंगी. भाजपा इस बहाने सोमनाथ भारती और आप पार्टी के खिलाफ आक्रामक हो गयी है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)