SP revoked suspension of 5 MLAs

0

(NRP) 13.02.2016
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बगावत के आरोप में निलंबित सीतापुर के पांच विधायकों की आज पार्टी में वापसी हो गयी. राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति निलंबन समाप्ति की घोषणा की गयी. महोली के विधायक अनूप कुमार गुप्ता, सीतापुर शहर के विधायक राधेश्याम जायसवाल, रेवता के विधायक महेन्द्र कुमार सिंह उर्फ झीन बाबू, सिधौली के विधायक मनीष रावत और बिसवां से रामपाल यादव का निलंबन मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर समाप्त किया गया.
छह जनवरी को समाजवादी पार्टी से निलंबित रामपाल यादव और 13 जनवरी को पार्टी विधानमंडल दल से निलंबित अनूप कुमार गुप्ता, राधेश्याम जायसवाल, महेन्द्र कुमार सिंह उर्फ झीन बाबू और मनीष रावत ने गत बुधवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मंत्री शिवपाल यादव से मुलाकात की थी. कहा गया कि पांचों विधायकों ने गलती के लिए मुलायम सिंह यादव से क्षमा मांगी और पंचायत चुनाव में बगावत के कारणों की विस्तार से जानकारी दी. एक घंटे से अधिक समय तक चली पंचायत के दौरान विधायकों ने प्राधिकारी क्षेत्र के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकने का भरोसा और पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का वादा किया. इस पर मुलायम ने विधायकों का निलंबन खत्म करने की अनुमति दे दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here