Sriram Chauhan BJP UP Basti

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Sriram_Chauhan” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
(News Rating Point) 22.04.2016
बस्ती के कलवारी इलाके के ईजरगढ़ गांव में बुधवार देर रात बारात की अगवानी के दौरान हमलावरों ने देसी बमों से हमला कर दिया. इस हमले में बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीराम चौहान समेत पांच लोग घायल हो गए. हमलावर दो बम फेंकने के बाद फरार हो गए. अखबारों ने एसएचओ रमेश कुमार सिंह के हवाले से लिखा कि ईजरगढ़ में त्रिभुवन सिंह के यहां संतकबीरनगर जिले से बारात आई थी. त्रिभुवन सिंह का जमीनी विवाद गांव के ही देशराज सिंह से है, जिसमें कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में समझौता कराया गया था. रात करीब 12 बजे जब बारात आगवानी के लिए त्रिभुवन सिंह के दरवाजे पर पहुंची, तो देशराज सिंह ने भाइयों के साथ मिलकर बमों से हमला कर दिया. हमले में बीजेपी नेता श्रीराम चौहान के सिर और पैर में छर्रे धंस गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here