SS Krishnamoorthy AIADMK

0

FLOP ***** (News Rating Point) 11.04.2015

तमिलनाडु के इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एस मुथुकुमारसामी की आत्महत्या मामले में तमिलनाडु के पूर्व कृषि मंत्री एस.एस. कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार किया गया और इस वजह से यह तमाम टीवी चैनलों और अखबारों में नज़र आये. गिरफ्तारी के चलते इस सप्ताह इनकी जबरदस्त फजीहत हुई.

Former Tamil Nadu agriculture minister S S Krishnamoorthy , who was dropped from the state cabinet on March 7 after an engineer in his department committed suicide, was arrested on charges of abetment on Saturday night. Krishnamoorthy was was sent to 15 days’ judicial custody on Sunday. The engineer, S Muthukumarasamy , flung himself in front of a train in Tirunelveli in February , allegedly after being pressured by chief engineer Senthil Kumar to manipulate a driver recruitment process. Senthil allegedly wanted Muthukumarasamy to collect money from seven recruits to fill the minister’s pocket. Senthil, too, was arrested along with the former minister on Saturday. Sustained pressure for a CBI probe kept the heat on the police and the government even after the case was transferred from the police to CB-CID. The minister stonewalled all questions during interrogation but the cops got a confession from Senthil. Ever since he was stripped of the party posts and dropped from the ministry , Krishnamoorthy had stayed put in Chennai. On Saturday morning he ventured out to visit the Tiruvannamalai temple. A recent interview he gave to a section of media perhaps hastened his arrest as he had said that his party leader, J Jayalalithaa, was aware of “everything that had hap f “everything that had hap pened.“ CB-CID sleuths inter cepted Krishnamoorthy’s vehicle near Vellore on Sat urday as he was returning to Chennai. When he insist ed on travelling in his own SUV , they permitted him to do so, but said they would al so accompany him in the same vehicle. They also seized his mobile phones.
– The Times of India
राज्य के पूर्व कृषि मंत्री कृष्णमूर्ति को इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के आत्महत्या से जुड़े मामले में सीबी सीआईडी ने शनिवार रात गिरफ्तार किया. पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी वरिष्ठ अधिकारी एस मुथुकुमारसामी की मौत के 44 दिन बाद हुई है जिन्होंने कथित रूप से पूर्व मंत्री की ओर से सात चालकों की भर्ती से संबंधित दबाव के कारण आत्महत्या कर ली थी. सीबी सीआईडी अधिकारियों ने बताया कि कृष्णमूर्ति को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई. 20 फरवरी को मुथुकुमारसामी की ट्रेन के सामने कूदने के बाद मौत हो गई थी.
अमर उजाला
तमिलनाडु के इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एस मुथुकुमारसामी की आत्महत्या मामले में प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार किया गया है. विपक्ष इससे भी संतुष्ट नहीं है और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. कृष्णमूर्ति के साथ कृषि विभाग के सेंतिल नामक एक अधिकारी को भी सीबी-सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. दोनों को रविवार को एक जज के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सीबी-सीआईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया गया. इससे पहले मुथुकुमारसामी की मौत को लेकर उपजे विवाद के बाद कृष्णमूर्ति को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. आरोप है कि सात ड्राइवरों की नियुक्ति के लिए कृष्णमूर्ति ने मुथुकुमारसामी पर इतना अधिक दबाव डाला कि उन्होंने 44 दिन पहले आत्महत्या कर ली.
नई दुनिया
The Crime Branch-CID of the State police on Saturday night arrested here the former Agriculture Minister, Agri S.S. Krishnamoorthy, in connection with the suicide of senior engineer S. Muthukumarasamy in Tirunelveli on February 20
– The Hindu
Former Tamil Nadu minister ‘Agri’ SS Krishnamoorthy was arrested today in connection with the suicide of a senior government engineer. Mr Krishnamoorthy was removed from the cabinet and stripped of all party posts over allegations that he had put pressure on the engineer, S Muthukumarasamy, to appoint drivers of his choice. The senior engineer allegedly committed suicide by jumping in front of a train.
– NDTV
After the suicide snowballed into a major controversy, Krishnamoorthy had resigned as Agriculture Minister on March 7. The Crime Branch-CID of the Tamil Nadu Police arrested the former minister and Chief Engineer Senthil on three charges, including abetment of suicide. Both were remanded to 15 days judicial custody. The AIADMK later removed Krishnamoorthy from all party posts.
-The Indian Express
Amid a major political row, former Tamil Nadu Agriculture Minister Agri Krishnamurthy has been arrested in connection with the alleged suicide of a senior engineering department official S Muthukumarasamy
– Economic Times
Former Tamil Nadu Agriculture Minister SS Krishnamoorthy was arrested by the state Crime Branch-CID on Saturday night in connection with engineer S. Muthukumarasamy death case.
– Daily News & Analysis
Chennai: Former Tamil Nadu Agriculture Minister SS Krishnamurthy has been arrested by the CB-CID in connection with the alleged suicide of a senior engineering department official S Muthukumarasamy.
– Deccan Chronicle
CB-CID arrested former agriculture minister Thiru Agri SS Krishnamoorthy in connection with the alleged suicide of a senior engineering department official.
– Hindustan Times
तमिलनाडु पुलिस ने AIADMK नेता और पूर्व कृषि मंत्री एसएस कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कृषि विभाग के इंजीनियर एस मुथुकुमारसामी की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, कृष्णमूर्ति को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया. उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
आजतक
तमिलनाडु पुलिस ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) नेता और पूर्व कृषि मंत्री एसएस कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पिछले महीने कृषि विभाग में कार्यरत इंजीनियर एस. मुथुकुमारसामी की आत्महत्या के संबंध में गिरफ्तार किया गया है.
एनडीटीवी
तमिलनाडु के पूर्व कृषि मंत्री एसएस कृष्णमूर्ति को इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सीनियर अफसर एस मुथुकुमारस्वामी की कथित खुदकुशी मामले में अरेस्ट किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद रविवार को लोकल कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की जूडिशल कस्टडी में भेज दिया.
नवभारत टाइम्स
कृष्णमूर्ति के साथ साथ विभाग के चीफ इंजीनियर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें गिरप्तार करके पंद्रह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गौरतलब है कि विपक्षी कांग्रेस ने मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की थी.
दैनिक जागरण
मुथुकुमारसामी की आत्महत्या में कृष्णमूर्ति के कथित संबंध की वजह से राजनीतिक पार्टियों द्वारा उन्हें निष्कासित करने की मांग के बाद 8 मार्च को उन्हें तमिलनाडु मंत्री परिषद से बाहर कर दिया गया था.
सहारा समय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here