(NRP) 05.04.2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘स्टैंडअप इंडिया’ योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि ईश्वर ने जो शक्ति, सामर्थ्य और हुनर उन्हें दिया है, वही शक्ति, सामर्थ्य और हुनर और दलित भाइयों को भी दिया है लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिला है। समाज के हाशिए पर खड़े व्यक्ति को अवसर मिलना चाहिए उसे किसी की कृपा पर नहीं रहना चाहिए। पीएम ने कहा कि देश के विकास में दलित योगदान दे सकते हैं।
[su_button url=”http://zeenews.india.com/hindi/india/pm-modi-launches-stand-up-india-in-noida/287766″ target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]