एनआरपी डेस्क
लखनऊ। राजधानी में हैवी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए आउटर रिंग रोड के बाद अब शहर के चारों तरफ स्टेट कैपिटल रिंग रोड बनाने की तैयारी है। खास बात यह है कि इस रोड पर सिर्फ भारी वाहनों के आवागमन की अनुमति होगी। एलडीए और आवास विकास परिषद ने रोड के निर्माण के लिए जमीन सर्वे की कवायद भी शुरू कर दी है। स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) बनाने की कवायद के बीच स्टेट कैपिटल रिंग रोड तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने स्टेट कैपिटल आउटर रिंग रोड निर्माण के लिए एलडीए वीसी और आवास विकास परिषद आयुक्त को पत्र भेजा है। इसमें रोड निर्माण के लिए संयुक्त सर्वे कर जमीनों को चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। सर्वे के बाद प्रस्ताव बनाकर सांसद राजनाथ सिंह को भेजा जाएगा। इसके बाद अनुमोदन के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि का पत्र मिलते ही एलडीए और आवास विकास परिषद ने सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के अनुसार संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर जल्द ही सर्वे शुरू करवाया जाएगा।