Subhash Phaldesai BJP Goa

0

FLOP **** (News Rating Point) 16.05.2015
एक हादसे की वजह से भारतीय जनता पार्टी के गोवा से विधायक सुभाष फलदेसाई इस सप्ताह चर्चा में रहे. सुभाष फलदेसाई की कार ने शुक्रवार को पणजी में हवाई अड्डे के पास एक बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया. नवभारत टाइम्स के अनुसार पुलिस ने कहा कि सुबह हुए इस हादसे में सुनील राठौड़ (28) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया. उसे गोवा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त कार हवाई अड्डे की ओर जा रही थी. विधायक उस वक्त कार में मौजूद थे, लेकिन वाहन कोई और चला रहा था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here