Subramanian Swamy BJP

0

HIT *** (News Rating Point) 21.11.2015
इस सप्ताह बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता और संसद की सदस्यता खत्म करने की मांग को लेकर चर्चा में आये. स्वामी ने राहुल गाँधी पर दोहरी नागरिकता का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी. चिट्ठी में शिकायत का आधार राहुल के ही एक घोषणा को बनाया गया है, जिसमें उन्होंने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था. स्वामी का आरोप है कि राहुल ने लंदन में एक प्राइवेट कंपनी चलाने के लिए खुद को ब्रिटिश नागरिक (2003-2009) बताया था. राहुल गांधी की कंपनी का नाम ब्लैकॉप्स लिमिटेड है. इसके जवाब में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि स्वामी पहले भी गांधी परिवार के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाते रहे हैं. पार्टी ने कहा है कि गांधी के पास भारत का पासपोर्ट है और किसी दूसरे देश की नागरिकता उनके पास नहीं है. स्वामी के आरोप झूठे हैं. इसके बाद गुरूवार को राहुल ने स्वामी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘मोदी जी, ये आपकी सरकार है. आपके पास एजेंसियां हैं. मेरे खिलाफ जांच कराएं और यदि मेरे खिलाफ कुछ मिलता है तो मुझे जेल भेज दें. आप जो अपने पिट्ठुओं के जरिए मुझ पर और मेरे परिवार पर कीचड़ उछालते हैं- यह सब बंद करें. आप विपक्ष में नहीं हैं, अब आप सरकार में हैं.’

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here