(NRP) 10.01.2016
पिछले कुछ समय से मंदिर के अगुवा बने नज़र आ रहे हैं सीनियर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण मामले को लेकर सक्रिय सीनियर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को एक और विवादास्पद बयान दे दिया. उन्होंने, मुसलमानों के लिए भगवान कृष्ण के पैकेज की पेशकश करते हुए कहा, हमें 3 मंदिर दे दो और 39,997 मस्जिदें अपने पास रख लो. स्वामी ने ट्वीट किया, हम हिंदू भगवान कृष्ण का पैकेज मुसलमानों को ऑफर करते हैं, हमें 3 मंदिर दे दो और 39,997 मस्जिदें अपने पास रख लो. मुझे उम्मीद है मुस्लिम नेता दुर्योधन नहीं बनेंगे. स्वामी इससे पहले कह चुके हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण मामले को पॉलीटिकल स्टंट के तौर पर नहीं देख जाना चाहिए. दिल्ली विश्वविद्यालय में राम मंदिर निर्माण चल रहे सेमिनार के विरोध करने वालों पर बरसते हुए सुब्रमण्यम स्वामी कहा, क्या यह असहिष्णुता नहीं है. रामजन्म भूमि मंदिर पर दो दिवसीय सेमिनार के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में कांग्रेस और वामपंथी छात्र संगठनों समेत विभिन्न संगठनों के कई प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, राजीव गांधी ने निजी तौर पर उनसे कहा था कि राम मंदिर का निर्माण होगा और जब भी उन्हें मौका मिलेगा, वह इसमें मदद करेंगे और पार्टी के विरोध के बावजूद उन्होंने जो पहली मदद की, वह टेलीविजन पर रामायण का प्रसारण शुरू करने का था.
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=nVquO_cgxR8″ width=”400″ height=”300″]