HIT **** (News Rating Point) 07.11.2015
अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में सुधीर कुमार रावत को आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया है. सफीपुर, उन्नाव से विधायक 42 वर्ष के सुधीर मोतीनगर (उन्नाव) के निवासी हैं. डीएसएन कॉलेज उन्नाव से ग्रेजुएट और डीएवी ट्रेनिंग कॉलेज, कानपुर से एलटी हैं. इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. सपा ने सुधीर कुमार रावत को मंत्री बनाकर गंगा के आसपास की गणित को जस का तस रखने की कोशिश की है. शिवकुमार बेरिया की बर्खास्तगी से इस क्षेत्र से दलित प्रतिनिधित्व घट गया था. उनकी जगह रावत को मंत्री बनाकर नेतृत्व ने दलित वोटों को साथ जोड़े रखने का प्रयास किया है. इसी बहाने कानपुर के साथ-साथ उन्नाव का मंत्री न होने का शिकवा भी दूर करने का काम कर दिया गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)