Sudip Roy Barman Tripura Agartala

0

HIT **** (News Rating Point) 11.06.2016
अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद इस सप्ताह त्रिपुरा में भी कांग्रेस को झटका लगा. विपक्ष के नेता सुदीप रॉय बर्मन कांग्रेस विद्रोहियों की टीम का नेतृत्व करने की वजह से चर्चा में रहे. दस में से उसके 6 विधायक इस्तीफा देकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. सुदीप रॉय बर्मन के नतृत्व में इन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष रामेंद्र चंद्र देबनाथ को इस्तीफा सौंप दिया. चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वाले विधायकों में सुदीप रॉय बर्मन के अलावा आशीष कुमार साहा, दिलीप सरकार, परनजीत सिंघा रॉय, दिबा चांद्रा हरांगख्वाल और बिस्वा बंधु सेन के नाम शामिल हैं. एक और कांग्रेस विधायक जितेन सरकार इस्तीफा देकर सत्ताधारी सीपीएम के साथ जाने का एलान कर चुके हैं. टूट के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस नहीं बल्कि टीएमसी होगी. 60 सदस्यों वाली त्रिपुरा विधानसभा में 49 विधायकों के साथ सीपीएम की सरकार है. विधानसभी में अब कांग्रेस के मात्र तीन विधायक बचे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=zyuVoXieDKg” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=eWqG00__RvM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=V-nwcdom9R4″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here