Sukhendra Singh Banna Congress MP Rewa Mauganj

0

FLOP *** (News Rating Point) 09.04.2016
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज से कांग्रेस विधायक सुखेंद्र सिंह अफसर की पिटाई करने की वजह से चर्चा में रहे. विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आईएफएस अफसर की जमकर पिटाई कर दी. सुखेंद्र सिंह 28 मार्च को रीवा से भोपाल आ रहे थे. उसी समय मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के निर्माण में अनियिमतताओं के आरोप झेल रहे सीसीएफ (मुख्य वन संरक्षक) पीके सिंह भी रीवा रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. ट्रेन का इंतजार करते वक्त किसी ने कांग्रेस विधायक और सीसीएफ का परिचय करा दिया. जब दोनों के बीच बातचीत होने लगी तो सीसीएफ पीक सिंह ने कांग्रेस और बसपा के विधायकों पर पैसे मांगने के आरोप लगा दिए. जब विधायक सुखेंद्र ने उनकी इस बात का विरोध किया तो सीसीएफ ने यहां तक कह दिया कि, दस विधायक तो उन्होंने ही बनवाए हैं. कोई भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. यह सुनते ही कांग्रेस विधायक सुखेंद्र सिंह भारी नाराजगी व्यक्त की और आईएफएस अफसर से इस तरह विधायकों पर गलत आरोप लगाने से मना किया. इसके बावजूद पीके सिंह बदतमीजी पर उतर आए. इसी बात को लेकर रेलवे स्टेशन पर ही इतना विवाद बढ़ गया कि विधायक सुखेंद्र सिंह ने सीसीएफ को चांटे मार दिए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने भी उनके साथ मारपीट कर दी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here