HIT ***** (News Rating Point) 18.06.2016
समाजवादी पार्टी नेता सुखराम यादव ने इस सप्ताह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने की वजह से हिट रेटिंग में जगह बनायी. अखबारों ने लिखा कि उत्तर प्रदेश मेें राज्यसभा की 11 सीटों के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बावजूद सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों को जिताने में कामयाब रहे मगर कांग्रेस उम्मीदवार कपिल सिब्बल को भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा के मुकाबले थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने जाने वालों में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के अमर सिंह, बेनीप्रसाद वर्मा, कुंवर रेवतीरमण सिंह, विशम्भर प्रसाद निषाद, सुखराम यादव, संजय सेठ और सुरेन्द्र नागर शामिल हैं. बसपा के सतीश मिश्र और अशोक सिद्धार्थ, भाजपा के शिवप्रताप शुक्ल और कांग्रेस के कपिल सिब्बल भी राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं. मतदान में खास बात यह रही कि सभी दलों में क्रॉस वोटिंग हुई.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)