FLOP 1/2* (News Rating Point) 30.01.2016
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आरक्षण पर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में रहीं. उनके इस बयान से सियासी बवाल मच गया. दरअसल महाजन के अंबेडकर के हवाले से आरक्षण के रिव्यू की बात की थी जिसका कांग्रेस समेत सभी दलों ने विरोध किया. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि आरक्षण पर बाबा साहब अंबेडकर ने 10 साल बाद उसके रिव्यू की बात की थी. उन्होंने कहा कि इसपर चर्चा होनी चाहिए कि इससे कोई फर्क पड़ा है या नहीं. उन्होंने कहा कि इसकी अवधि बढाते वक्त उस पर बहस होनी चाहिए. सुमित्रा महाजन के इस बयान को कांग्रेस ने संघ और बीजेपी से जोड़कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप जड़ा है. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि आरक्षण पर किसी भी तरह के रिव्यू का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो वो दलितों और पिछडों के खिलाफ होगा. बसपा ने भी इसका विरोध किया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Slp0Jh7nkYo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=PUyn7uzkVgg” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=mp7gj46lcvQ” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=8jaiuWKgA_4″ width=”400″ height=”300″]